Monday 20 May 2013

---------हौसले को सलाम ---------------

एक प्रयास ---------
एवरेस्ट पर्वत पर पहुंचीं भारतीय पर्वतारोही अरुणिमा---------

भारतीय पर्वतारोही अरुणिमा एवरेस्ट पर पहुंच गई हैं। 
अरुणिमा ने हादसे में एक पैर गंवा दिया था। आज सुबह 10.55 पर अरुणिमा एवरेस्ट पर पहुंचीं।
अरुणिमा के साथ पर्वतारोही लवराज भी एवरेस्ट पर पहुंचे हैं।
लवराज पांचवीं बार एवरेस्ट शिखर पर पहुंचे हैं।
अरुणिमा पहले ही लद्दाख में 21000 फ़ीट की ऊंचाई तय कर चुकी है।
बस अब 8000 फ़ीट और ऊंची चढ़ाई चढ़ कर वह एवरेस्ट पर जाना चाहती थीं और इतिहास बनाना चाहती थी जो आज उन्होंने बना दिया।
अरुणिमा हौसलों की उड़ान भर रही हैं।
बिना एक पांव के वह एवरेस्ट पर चढ़कर विकलांग शब्द की परिभाषा बदलना चाहती थीं।
उनके परिवार ने अरुणिमा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

2 comments:

  1. अरूणिमा को बहुत बहुत बधाई और हौंसलों की उडान तक पहुंचने पर बहुत शुभकामनाएं. हौंसले बुलंद हो तो शरीर की विकलांगता भी आडॆ नही आती.

    रामराम.

    ReplyDelete
    Replies
    1. राम -राम ताऊ , सच कहा

      Delete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............