Saturday 28 December 2013

जिंजर ब्रेड से बना घर--------------

एक प्रयास --------
अमेरिका के टेक्सास राज्य के एक परंपरागत क्लब ब्रायन के कार्यकर्ताओं ने पास के 
एक सेंट जोसेफ स्वास्थ्य प्रणाली को स्थापित करने के लिए 
अदरक के फ्लेवर वाली जिंजर ब्रेड का 22 फीट ऊंचा घर बनाया है।
एक हफ्ते से भी कम समय में तैयार किए गए 
इस घर में एक साथ पांच लोग आराम से रह सकते हैं। 
इस घर की मदद से संस्था ने अब तक डेढ़ लाख डालर एकत्र कर लिए हैं। 
यहां पर आगंतुक इसे देखने आते हैं 
जिन्हें हरेक रात रुकने का 600 डालर किराया देना पड़ता है। 
इस नेक काम के साथ ही दुनिया के इस जिंजर ब्रेड के बने 
सबसे बड़े मकान ने गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड 
में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। 
पिछले नवंबर में तैयार किए गए इस घर को बनाने में 
1800 पाउंड मक्खन, 7200 अंडे, 
ब्राउन शुगर 3000 पाउंड और 22304 कैंडी का इस्तेमाल किया गया।
-

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............